चंदौली/ धीना। थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में बृहस्पतिवार की रात चोरों ने किचन का ताला तोड़कर गैस से भरा एक सिलिंडर, 25 थाली, 20 गिलास व 20 किलो चावल व आटे पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह जब प्रधानाध्यापक को लगी तो उनके होश उड़ गये। इसके बाद प्रधानाध्यापक रामनगीना यादव ने धीना थाने पर पुलिस को तहरीर दी वहीं विभागीय अधिकारियों को घटना के बाबत जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची धीना पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही। संवाद
95