कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है । दिसंबर के शेष दिनों के साथ ही जनवरी के कई दिन काफी ठंडे रहने वाले हैं। यह संभावना मौसम विशेषज्ञों की तरफ से जाहिर की गई है इसी बीच देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में ओमीक्रोन अपना असर ज्यादा दिखा सकता है। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि वायरस के इस स्वरूप के लिए अधिक सर्दी का मौसम ज्यादा अनुकूल है। इसी वजह से ठंड बढ़ने के साथ ही इसकी सक्रियता भी बढ़ रही है। लिहाजा अधिक सर्दी वाले दिनों में कोरोना से बचाव को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर संजीव सक्सेना ने बताया कि अधिक सर्दी के साथ ही बाद में मौसमी बदलाव के सीजन में कफ का प्रकोप ज्यादा रहने के मद्देनजर इस वायरस की सक्रियता को लेकर ज्यादा सावधान रहना होगा।
79