CTET Exam 2021: CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 के बीच किया जाएगा. CBSE, परीक्षा का एडमिट कार्ड (CTET Admit Card 2021) CTET की अधिकारिक वेबसाइट ctet.net.in पर जल्द जारी करेगा.
CTET Exam 2021, CTET Admit Card 2021, CTET Exam Pattern: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 के बीच किया जाएगा. CBSE, परीक्षा का एडमिट कार्ड (CTET Admit Card 2021) भी जल्द जारी करेगा. एडमिट कार्ड (CTET Admit Card 2021) CTET की अधिकारिक वेबसाइट ctet.net.in पर जारी किए जाएंगे.
चूंकि परीक्षा के लिए बहुत ही कम समय बचा है. ऐसे में उम्मीदवारों को पूरी जानकारी के साथ परीक्षा की स्मार्ट तैयारी करनी होगी. इसी के तहत परीक्षा पैटर्न (CTET Exam Pattern) नीचे दिया जा रहा है.
CTET Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें CTET पेपर-1 देना होता है, और जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक के लिए अप्लाई करते हैं उन्हें पेपर-2 देना होता है. दोनों पेपर का पैटर्न यहां दिया जा रहा है.
CTET Exam 2021: CTET पेपर-1 परीक्षा पैटर्नCTET पेपर- 1 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें प्रत्येक विषय के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं. जो कि बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं. हर सही उत्तर का एक अंक मिलता है. गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
CTET Exam 2021: CTET पेपर- 2CTET पेपर- 2 में भाषा- 1, भाषा 2, गणित, विज्ञान, समाजिक विज्ञान और चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर- 1 पेपर- 2 दोनों में 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 150 मिनट दिया जाएगा. अबकी बार परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित कराई जाएगी.