मड़िहान (मिर्जापुर)। बनकी कंपोजिट विद्यालय में अवकाश के सवाल पर शिक्षक ने आठवीं के छात्र को बंद कमरे में बेरहमी से पीटा। इससे छात्र के हाथ, पीठ व कमर में डंडे के निशान उभर आये हैं। परिजनों का कहना है कि घटना शुक्रवार की है लेकिन एक नेता के न्याय दिलाने के आश्वासन पर उन्होंने उस दिन तहरीर नहीं दी। शनिवार को प्रयागराज में कोराव क्षेत्र के विधायक राजमणि कोल ने मोबाइल फोन से डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व बीएसए गौतम कुमार को घटना की जानकारी दी।
डीएम और बीएसए ने मामले को गंभीरता से लिया। बीएसए ने मामले की जांच की जिम्मेदारी पटेहरा ब्लाक के बीईओ राममिलन यादव को सौंपी है। निर्देश दिया कि इसमें जल्द से जल्द रिपोर्ट दी जाये। कंपोजिट विद्यालय मे बनकी गांव का बालक आठवीं का छात्र है। उसने बताया कि शुक्रवार को वह प्रधानाध्यापक से छुट्टी लेकर कोचिंग चला गया। यह बात स्कूल के सहायक अध्यापक को नागवार गुजरी। आरोप है कि उसने कोचिंग से लौटकर आये छात्र को कमरे में बंदकर डंडे से बेरहमी से पीटा।