जन्मतिथि में संशोधन कराने के लिए विद्यालय में एक check register बना ले , अभिभावक से एफिडेविट लेकर संशोधन कर के उसे आधार में संशोधन कराने के लिए बोल दे।
अनसीडेड (unseeded) बैंक अकाउंट में या तो आधार अपडेट करने के लिए बोल दे या नया खाता जो चालू हो उसको अपडेट कर दे ।
Unseeded बैंक अकाउंट से ये तात्पर्य है कि अभिभावक के अकाउंट में आधार तो लिंक है पर बैंक के database में उनका finger print/sign upload नही है।
सभी प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक ध्यान दें 1 से अधिक बच्चों वाले अभिभावकों में जिन बच्चों की दो बच्चों के बीच की एज डिफरेंस 6 महीने से कम है उनके लिए विद्यालय में चेक रजिस्टर बनाएं अभिभावक से एफिडेविट लें और एसआर में उम्र चेंज कर लें जिससे सस्पेक्टेड डाटा को क्लियर किया जा सके ।साथ ही अगर किसी बच्चे के पैरंट्स के अकाउंट नंबर सीड नहीं हो रहे हैं तो वह जहां भी है मुंबई या दिल्ली। वहां पर उसका अकाउंट नंबर होगा ही और वह सीडेड होगा। हम उस अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं।