गोरखपुर :उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले चल रहे आंगनवाड़ी वर्करों का धरना प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार घोषणा कर अपने वादा से पीछे हट रही है। मुख्यमंत्री ने दो बार कहा कि आंगनवाड़ी का मानदेय 1500 और सहायिकाओं का 750 बढ़ा दिया। इसके लिए बजट का प्राविधान करने की बात कहीं, पर न तो मानदेय बढ़ा न बजट का ही पता चला। अब विरोध प्रदर्शन के बात कमेटी की बात कही जा रही है। सीएम की घोषणा के बाद आज भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उन्हीं पुराने मानदेय पर काम कर रही हैं।नगर निगम परिसर में धरने पर सोमवार को बैठी आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्य ने संबोधित किया। इस दौरान आंगनबाड़ी से जुड़ी नेत्रियों ने कहा कि नित नई जिम्मेदारियां, नए काम आंगनवाड़ी को सौंपा जाता है। करोना काल में जब लोग घरों से नहीं निकलते थे तब आंगनवाड़ी घर घर जाकर लोगों की प्राण रक्षा की। करोना का मरीजों को दवाएं के किट दिए उन्हें अस्पताल भिजवाया। बहुत सी आंगनवाड़ी और उनके परिजन इसके कारण करोना की चपेट में आए। कुछ ने जान भी गवां दी, उनके परिवार को कोई पूछने वाला नहीं है। अब जब तक हक नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।
128