चहनियां। बलुआ थाना के एक गांव की छात्रा से मंगलवार को रसूलपुर गांव के युवकों ने छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा के बड़े पिता की पिटाई कर दी। यही नहीं इसकी शिकायत करने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद देर शाम परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर थाने का घेराव कर दिया। इस पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
क्षेत्र के एक गांव की तीन छात्राएं कस्बा स्थित एक विद्यालय में पढ़ती है। मंगलवार को स्कूल बंद होने पर तीनों घर जा रही थी। इसी बीच रसूलपुर गांव के समीप एक युवक ने रोक लिया और अश्लील हरकत करने लगा। यही नहीं बाइक सवार युवक छात्राओं के चारो तरफ बाइक घुमाने लगा और एक छात्रा को बाइक पर बैठाने की कोशिश की। छात्राओं ने इसका विरोध किया और घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे छात्रा के बड़े पिता की युवक ने अपने साथी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ बलुआ थाने पहुंचे और घेराव कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद पीड़ितों की तहरीर के आधार पर तीन आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि देर रात तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथलेश तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
133
previous post