माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 84 राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए 1947 शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पद सृजित कर दिए हैं। इनमें 35 स्कूल मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत बने हैं और 49 स्कूल अल्पसंख्यक विभाग की प्रधानमंत्री जनविकास योजना के तहत बने हैं।
राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रति कॉलेज 10 यानी कुल 780 प्रवक्ता के पदों का सृजन किया गया है। वहीं प्रति कॉलेज सात सहायक अध्यापक यानी 546 पद, दो कनिष्ठ सहायक कुल पद 156 और चतुर्थ श्रेणी के कुल 390 पद सृजित किए गए हैं। चतुर्थ श्रेणी के पद आउटसोर्सिंग के आधार पर भरे जाएंगे।
इसके तीन उच्चीकृत कॉलेजों में कक्षा 11 व 12 के लिए कुल 42 पदों का सृजन हुआ है। इनमें 30 प्रवक्ता, कनिष्ठ सहायक व नौ चतुर्थ श्रेणी के पद हैं। इसके साथ ही तीन नए हाईस्कूल में कक्षा नौ व 10 के लिए तीन प्रधानाध्यापक, 21 सहायक अध्यापक, तीन कनिष्ठ सहायक और छह पद चतुर्थ श्रेणी के हैं। ये पद अस्थायी रूप से फरवरी 2023 तक की अवधि के लिए इस शर्त के साथ सृजित किए गए हैं कि जब तक की इन पदों को बिना किसी पूर्व सूचना के खत्म न कर दिया जाए। पदों की भविष्य में आवश्यकता होने पर इनकी निरंतरा की मंजूरी जारी की जाएगी।