बरेली : बिशप कोनराड स्कूल की शिक्षिका से दुर्व्यवहार के मामले में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने सीओ को ज्ञापन दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षिका रौली ने बच्चे की उदंडता पर उसकी फटकार लगा दी थी। जरा सी फटकार पर ही अभिभावक फिरोज दयाल और उनकी पत्नी एकता दयाल ने आपा खो दिया। कक्षा में घुसकर शिक्षिका की निर्ममता से पिटाई की गई। पिटाई के कारण शिक्षिका के कान का पर्दा फट गया। अब वो उस कान से जीवन भर नहीं सुन सकेंगी। इतनी मारपीट के बाद भी थाना पुलिस ने उचित धाराओं में मुकदमा नहीं किया है। अंग-भंग के आधार पर धारा 326 भी लगनी चाहिए थी। जबकि पुलिस ने धारा 325 ही लगाई है। आरोप लगाया कि दोनों दंपत्ति बेहद झगड़ालू स्वभाव के हैं। यदि उन्हें सही से दंड नहीं मिला तो समाज में गलत संदेश जाएगा। आश्चर्यजनक है कि घटना के छह दिनों बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
93