प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबियों पर इनकम टैक्स की छापामारी का कोई राजनीतिक मकसद नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह की राजनीति नहीं करती है। इनकम टैक्स स्वतंत्र विभाग है और वह अपना काम अपने तरीके से करता है। इटावा हिंदी सेवा निधि के सम्मान समारोह में शामिल होने आए डॉ दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार से जुड़ी एजंसियों के काम से भाजपा का कोई भी लेना देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी राजनीतिक उद्देश्यों के लिए काम नहीं करती है। सपा-प्रसपा के गठबंधन के बाद छापेमारी पर अखिलेश यादव के बयान की अभी तो इनकम टैक्स आया है आगे ईडी और सीबीआई भी चुनाव मैदान में उतरेगी। इस पर दिनेश शर्मा ने कहा कि कौन क्या कहता है इससे कोई लेना देना नहीं न कोई फर्क पड़ता है। उपमुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के डाक बंगले में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि भाजपा 300 से अधिक सीटें लाकर फिर सरकार बनाएगी।