सहारनपुर। मिड-डे मील व्यवस्था और डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) व्यवस्था को परखने के लिए बृहस्पतिवार को जनपद में लखनऊ से समग्र शिक्षा के कंसलटेंट गुरमिंदर सिंह पहुंच रहे हैं। वह दो दिन सहारनपुर में रहकर परिषदीय विद्यालयों में जाकर मिड-डे मील आदि को देखेंगे। दो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में भी जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा डीबीटी के तहत अभिभावकों के खातों में भेजी गई यूनिफॉर्म आदि की धनराशि के बारे में भी जानकारी लेंगे।
197
previous post