नौगढ।राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी संजीव सिंह के आदेशानुसार एडूलीडर्स ग्रुप ने राजकीय इंटर कालेज के शिक्षार्थियों के साथ बुद्धवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया।
जिसे एडूलीडर्स ग्रुप एडमिन सचिन कुमार सिंह व निशा सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखलाकर के रवाना किया।
मतदाता जागरूकता रैली कस्बा बाजार भारतीय स्टेट बैंक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वन चौकी दुर्गा मंदिर पोखरा बाल विकास परियोजना अधिक कार्यालय सनसीटी स्कूल यूनियन बैंक होते हुए राजकीय इंटर कालेज परिसर में पहुंच कर समाप्त हुयी।
रैली में शिक्षार्थियों ने हाथों मे श्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए नारा लगाते हुए मतदाताओं से मतदान करने की अपील किया।
एडूलीडर्स ग्रुप की एडमिन निशा सिंह ने कही कि लोकतंत्र में सबकी सहभागिता जरूरी है।आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष तरीकें से सभी मतदाता अपने अपने मत का उपयोग अवश्य करें।
प्रधानाचार्य आलोक कुमार यादव ने बताया कि मत देना मतदाता का नैतिक कर्तब्य व दायित्व है।
जिसके लिए मतदान तिथि पर मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाकर के सुयोग्य उम्मीदवार को चुने जाने अपना योगदान अदा करें। एडूलीडर्स ग्रुप
91