भदोही : मिड-डे-मिल की गुणवत्ता में कमियां सामने आने के मामले में बीएसए ने चार प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तहसीलदार सदर की रिपोर्ट पर की गई इस कार्रवाई से एमडीएम में मनमानी करने वालों में खलबली मची हुई है।
तहसीलदार सदर विजय कुमार यादव ने बताया कि डीएम आर्यका अखौरी के निर्देश पर 25 नवंबर को प्राथमिक विद्यालय केशवपुर-सरपतहां, शिवरामपुर, कंपोजिट विद्यालय मतेथू और केशवपुर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान बच्चों की संख्या कम होने पर मिड-डे-मिल अधिक मात्रा में बनाने और फल, दूध, सब्जी का मानक विपरीत पाया गया था। दूध में मिलावट, फल के स्थान पर मात्र केला देने और उसमें भी कटौती का मामला सामने आने पर रिपोर्ट विभाग को भेजी गई थी। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि मिड डे मील की गुणवत्ता में कमियां सामने आने पर रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। निर्धारित समय में जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।