मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में अनुपस्थित पाए जाने वाले 11 अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए। डीएम ने कहा कि प्रत्येक तहसील में अच्छा कार्य करने वाले 5-5 लेखपालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। निर्देश देते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र में खाली पड़ी राशन की दुकानों को समूह को आवंटित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापूरक व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्ता पूरक निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वे संपूर्ण समाधान दिवस की पंजिका का अवलोकन कर गत संपूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर शिकायत कर्ताओं से फोन पर फीडबैक प्राप्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर गोशाला का निर्माण होगा। चकरोड व रास्तों पर मनरेगा के तहत मिट्टी कार्य करवाया जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अरुण कुमार, सीओ विनय गौतम सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।