बलरामपुर:-
स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर सहायक शिक्षा निदेशक देवीपाटन विनय मोहन वन ने आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक अध्यापिका व एक अनुचर शासनादेश के विपरीत स्कूलों से अनुपस्थित होकर बेसिक शिक्षा कार्यालय अन्यत्र स्कूल में संबद्ध मिली वहीं एक प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापिका बिना सूचना के दो दिन के विद्यालय से अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
सहायक शिक्षा निदेशक विनय कुमार बन नें उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगाडीह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका मंजुल मयंक श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका रंजना पांडेय, अंजू सिंह, आलसिया खातून, अलका सिंह टंडन, उपस्थित मिले। वहीं अनुचर उपमासक्सेना के बारे में बताया गया कि वह उच्च प्राथमिक विद्यालय धूसह में संबद्ध हैं। मौके पर कुल 241 बच्चों के सापेक्ष 176 बच्चे उपस्थित मिले। अध्यापकों को टाइम एंड मोशन शासनादेश की जानकारी नहीं है। डीबीटी अंतर्गत 203 बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में धनराशि प्राप्त हो गई है। अभिभावकों द्वारा निर्धारित सामग्री का क्रय नहीं किया गया है। विद्यालय में शौचालय अत्यंत गंदा पाया गया। भोजन बनाने के लिए रसोईघर जर्जर है। जिस कारण भोजन कक्ष में बनता है। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय भकसहिया बेलहा बाल संरक्षण किया।