सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2021 की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सब्मिट करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर और आवेदन फॉर्म की हार्डकॉपी आयोग में जमा करने की अंतिम तिथि चार जनवरी निर्धारित की गई है। मुख्य परीक्षा अगले साल 28 जनवरी से प्रस्तावित है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्तूबर को आयोजित की गई थी और आयोग ने रिकार्ड समय में प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम एक दिसंबर को जारी कर दिया था। पीसीएस के 678 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 7688 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था, जिन्हें अब मुख्य परीक्षा में शामिल होना है। मुख्य परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में प्रस्तावित है। अभ्यर्थियों को 28 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरना है। फॉर्म भरने के बाद कोई त्रुटि प्रकाश में आने पर एक बार संशोधन का मौका भी मिलेगा
ऑनलाइन भरे गए फॉर्म सेट का प्रिंट निकालकर सभी संलग्नकों एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन की हार्डकॉपी चार जनवरी को शाम पांच बजे तक पंजीकृत डाक के माध्यम से या आयोग के गेट नंबर-3 पर स्थित डाक अनुभाग के काउंटर (पूछताछ काउंटर) पर उपलब्ध कराना है। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार प्रधानाचार्य पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप पर संयुक्त शिक्षा निदेशक से प्रतिहस्ताक्षरित अनुभव प्रमाणपत्र आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न करना है, अन्यथा प्रधानाचार्य पद पर उनके दावे को अस्वीकार किया जा सकता है।
प्राविधिक शिक्षा सेवा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रधानाचार्य, व्याख्याता यांत्रिक अभियंत्रण/कर्मशाला अधीक्षक, व्याख्याता सिविल अभियंत्रण, व्याख्यात विद्युत अभियंत्रण एवं व्याख्या अंग्रेजी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित है।
परीक्षा पांच जनपदों प्रयागराज, लखनऊ, गारेखपुर, गाजियाबाद एवं मेरठ में सुबह 9.30 से 12.00 बजे और अपराह्न 2 से 4.30 बजे तक होगी। हालांकि उसी दिन हाईकोर्ट की एपीएस भर्ती की परीक्षा भी है और अभ्यर्थी मांग कर रहे थे कि आयोग प्राविधिक शिक्षा भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दे, लेकिन पूर्व में अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग एक बार परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा चुका था। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद तय हो गया है कि परीक्षा अब नहीं टलेगी।