बुलंदशहर।
पहासू ब्लॉक के गांव जीराजुपुर स्थित परिषदीय स्कूल में तैनात हैड मास्टर राजेश कुमार को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है। गत दिनों शिक्षक का स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल हुआ था। बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय में तैनात हैड मास्टर का गत दिनों बच्चों से झाड़ू लगवाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। मामले में बीईओ द्वारा जांच की गई थी और आरोप सही पाए गए। जिस पर अब कार्रवाई करते हुए शिक्षक हैड मास्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। अग्रिम जांच में एक बीईओ को लगाया गया है।
93