गोरखपुर : यूपी टीईटी-2021 का पेपर आउट करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बस्ती से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्राइमरी स्कूल के शिक्षक समेत दो पर पेपर आउट करने का आरोप है, जबकि तीन अभ्यर्थी हैं।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में गौर थानाक्षेत्र के माझा मानपुर निवासी आनंद प्रकाश यादव, जगदीश यादव के अलावा विनय कुमार निवासी मुंडेरवा (लबनापार) थाना कोतवाली के अलावा लालगंज थाने के तिघरा निवासी सत्येंद्र सिंह उर्फ सोनू व अजीत यादव उर्फ धर्मेंद्र यादव शामिल हैं।
इनके पास से पांच मोबाइल फोन मिले हैं, जिसमें सॉफ्ट कॉपी के रूप में यूपी टीईटी परीक्षा-2021 के मूल प्रश्नपत्र व उत्तर कुंजी उपलब्ध है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अजीत उर्फ धर्मेंद्र यादव प्राइवेट क्लीनिक चलाता है।
जबकि उसी के गांव का सत्येंद्र प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इन दोनों के पास पेपर की कॉपी व्हाट्सएप के जरिये भेजी गई। जिसे तीनों अभ्यर्थियों के पास फॉरवर्ड किया गया।