प्रयागराज :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा 2021 के तहत पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व कर्मशाला अधीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए 22 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।यूपीपीएससी पॉलिटेक्निक प्रवक्ता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।संयुक्त सचिव लखनलाल शिवहरे के अनुसार परीक्षा सुबह 9:30 से 12 और दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे के दो सत्रों में लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, गाजियाबाद व मेरठ में होगी। हालांकि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा तिथि टालने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि उस दिन एपीएस भर्ती है। लेकिन आयोग ने प्रवेश पत्र जारी कर परीक्षा तिथि टलने की संभावना समाप्त कर दी।
100