प्रयागराज। लंबे समय तक कोरोना मुक्त रहे प्रयागराज जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को दो नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन दोनों के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या आठ हो गई है। दोनों संक्रमित झूंसी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एके तिवारी के मुताबिक दोनों संक्रमितों ने कोरोना के सामान्य लक्षण दिखने के बाद कोविड जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों मरीजों का फिलहाल कोई यात्रा विवरण नहीं है। ऐसे में दोनों व्यक्ति कैसे संक्रमित हुए, इसकी पड़ताल आरआरटी टीमें करेंगी। सर्विलांस अधिकारी के मुताबिक दोनों संक्रमितों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए बीएचयू भेजे गए हैं। इसके पहले 19 दिसंबर को भी एक ही दिन में कोरोना के चार संक्रमित मिले थे। जिसमें एक यात्री बंगलुरु से आया था, जिसे एयरपोर्ट पर हुई जांच के दौरान संक्रमित पाया गया था। जबकि अशोक नगर क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
90