राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 124 पदों पर भर्ती के लिए 26 सितंबर को आयोजित लिखित परीक्षा की उत्तरकुंजी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को जारी कर दी। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रकारक भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान और गणित (सामान्य अध्ययन सहित) के चारों सीरीज की प्रश्न पुस्तिकाओं की उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर सात दिसंबर तक उपलब्ध है। यदि अभ्यर्थियों को विसंगति दिखाई पड़ती है तो परीक्षा नियंत्रक को संबोधित अपना प्रत्यावेदन साक्ष्य सहित आयोग को एक ही बंद लिफाफे में आठ दिसंबर की शाम पांच बजे तक डाक से या स्वयं उपस्थित होकर दे सकते हैं। बिना साक्ष्य के, अपठनीय या तय समयसीमा के बाद प्राप्त प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं होगा।
89