प्रयागराज : समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2021 में सामान्य अध्ययन (जीएस) के सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाकर रखा। चार साल बाद हुई इस भर्ती में सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र स्तरीय रहा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने परंपरागत और रटे-रटाए सवालों से हटकर ऐसे प्रश्न पूछे, जो अभ्यर्थियों की विषयों के प्रति जानकारी को परखने वाले थे। वहीं, दूसरी पाली में हुई सामान्य हिंदी की परीक्षा में प्रश्न काफी आसान थे। प्रदेश के 22 जिलों में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में आधे से कम अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
आरओ/एआरओ के 337 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 22 जिलों के 1214 केंद्रों में आयोजित की गई। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 559155 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 274571 अभ्यर्थियों (49.10 फीसदी) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पहली पाली में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली में अपराह्न 2.30 से 3.30 बजे तक सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र की परीक्षा थी।