मंडी धनौरा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात सहायकों की कार्यशैली की आलोचना करते हुए चेतावनी दी गई है कि यदि कार्यशैली में सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश सरकार से पुरानी इसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। बैठक में स्थायी पेंशन बहाल किए जाने की मांग भी की गई।
प्राचीन देवी मंदिर में हुई संघ की बैठक में अध्यक्ष योगेश चौधरी ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात सहायकों का व्यवहार शिक्षकों के प्रति बेहद खराब है। सहायक शिक्षकों के साथ अभद्रता से पेश आते हैं।
लिपिक व कंप्यूटर नियुक्त किए जाने की मांग की गई। बैठक में सहायकों के पटल को समान रूप से वितरित किए जाने की मांग भी की गई।
बैठक में शिक्षकों ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की जितेंद्र कटारिया, वीरेंद्र सिंह, विक्रांत यादव, दीपक चौहान, सुमित यादव, संदीप ग्रेवाल, संजय सिंह, विकास उपाध्याय मौजूद थे।