प्रयागराज : टीईटी पेपर लीक प्रकरण में वांछित सहायक लेखाधिकारी देव प्रकाश पांडेय(35) शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने उसे कोखराज स्थित ननमई मोड़, पहलवान ढाबा से पकड़ा। 28 नवंबर को मामले का भंडाफोड़ होने के साथ ही वह फरार हो गया था। एसटीएफ ने उसे कोखराज पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
एसटीएफ के मुताबिक, टीईटी के दौरान कोखराज स्थित परीक्षा केंद्र से रोशन सिंह पटेल को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ में सहायक लेखाधिकारी के नाम का खुलासा हुआ था। रोशन ने बताया कि उसके पास टीईटी के लीक प्रश्नपत्र की कॉपी व्हाट्सएप के जरिए देवप्रकाश ने भेजी थी। जिसके बाद से एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी थी। अफसरों के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी देवप्रकाश ने बताया कि वह पांच सालों से रोशन को जानता है।
उसके मोबाइल पर टीईटी प्रश्नपत्र की कॉपी व्हाट्सएप से आई थी लेकिन वह भेजने वाले को नहीं जानता। जिसके बाद उसने रोशन के मोबाइल पर इसे फॉरवर्ड कर दिया था। हालांकि रोशन के पकड़े जाने केबाद उसने अपने मोबाइल से इसे डिलीट कर दिया था। एसटीएफ अब उस नंबर के बारे में पड़ताल में जुटी है जिससे उसके मोबाइल पर प्रश्नपत्र की लीक कॉपी भेजी गई।