कानपुर,। सर्दी को देखते हुए शहर में 23 व 24 दिसंबर को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। मंगलवार को इस संबंध में जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर की ओर से आदेश जारी किए गए। आदेश के क्रम में बीएसए डा.पवन तिवारी ने बताया कि उक्त दोनों दिवसों पर सभी बोर्ड के 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। अगर किसी स्कूल के खुले होने की सूचना मिलती है तो संबंधित प्रधानाचार्य व प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। मंगलवार तड़के पारा 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके चलते सुबह शहर के बाहरी इलाकों में हल्की धुंध भी नजर आई। हालांकि दोपहर बाद धूप खिलने और हवा की रफ्तार कुछ कम होने से लोगों को राहत मिली। मौसम विज्ञानियों ने दो दिन बाद आसमान में फिर से बादल छाने और दिन का तापमान तेजी से गिरने की आशंका जताई है। इसके चलते कोहरा पड़ सकता है।
यलो से औरेंज जोन में पहुंचा प्रदूषण का ग्राफ: हवा में नमी की मात्रा बढऩे और रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण का ग्राफ भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को शहर का एक्यूआइ (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 227 दर्ज किया गया। इससे वायु प्रदूषण यलो से औरेंज जोन में आ गया।
उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि ठंड बढऩे के साथ ही हवा में नमी की मात्रा बढ़ जाती है। साथ ही अगर हवा की गति धीमी हो तो धूल के महीन कण हवा के साथ मिलकर स्माग के रूप में छा जाते हैं। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, हवा में धूल के कणों की मात्रा में इजाफा हो सकता है। आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को शहर का एक्यूआइ 227 रहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कल्याणपुर एनएसआइ मानीटरिंग स्टेशन पर एक्यूआइ 217, नेहरू नगर में 261 और किदवई नगर मानीटरिंग स्टेशन पर 204 दर्ज किया गया। तीनों केंद्रों पर दो दिन पहले तक एक्यूआइ 200 से कम था।