जौनपुर : क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सरायज्ञानचंद का बारजा मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे गिर गया। गनीमत रही कि स्कूल खुलने से पहले बारजा गिरा वरना किसी अप्रिय घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता था। प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान और खंड शिक्षाधिकारी को दे दी है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्ण मोहन पांडेय ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे जर्जर बारजा अचानक गिर पड़ा। उस समय स्कूल में बच्चे नहीं थे। अन्यथा कई बच्चे चपेट में आ जाते। उन्होंने कहा कि कई बार लिखित रूप से ग्राम प्रधान व ब्लॉक पर अधिकारियों को मिशन कायाकल्प योजना के अंर्तगत कार्य करवाने के लिए सूचना दिया गया, बावजूद इसके अभी तक कायाकल्प योजना का कार्य नहीं हो सका है। बारजा गिरने की सूचना स्कूल के प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान व बीईओ को दे दिया है।
66
previous post