माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में तमाम प्रस्ताव मेरे द्वारा रखा गया जिसमें सभी संगठनों के लोग सहमत थे ।।
शिक्षामित्रों के स्थायीकरण का प्रस्ताव प्रमुख रहा
तथा जब तक स्थायीकरण की व्यवस्था नहीं हो पाती है तब तक 12 महीना 62 वर्ष के साथ शिक्षामित्रों का सम्मानजनक वेतन मान दिया जाए।।
शादीशुदा महिलाओं को उनके गृह जनपद में स्थानांतरित करना जो लोग मूल विद्यालय वापसी से रह गए हैं उनको मूल विद्यालय भेजे जाने काशासनादेश जारी किया जाए।।
शिक्षकों के समान बीमा छात्र अनुपात में गणना सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें माननीय मंत्री जी अभी स्थायीकरण के पहल पर असमर्थता जताते हुए मानदेय वृद्धि की बात पूरी विभागीय अधिकारियों के साथ किए जो बहुत ही संतोषजनक नहीं रहा है ।।
परंतु उन्होंने आश्वस्त किया कि अभी मैं माननीय मुख्यमंत्री से एक बार पुनः वार्ता करके और आप सब से फाइनल मीटिंग करूंगा और फिर जितना संभव होगा उतना मानदेय वृद्धि करने का काम करूंगा।।
जनपद चंदौली और फर्रुखाबाद के पिछले मानदेय भुगतान हेतु माननीय मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया।।
बाकी जो भी कठिनाइयां है व्यावहारिक रूप से उनको दूर करने की घोषणा करूंगा यह आश्वासन माननीय मंत्री जी ने पूर्ण रूप से दिया।।
इसी के साथ बैठक समाप्त हुई बैठक में सभी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।।
बैठक में अनामिका सिंह महा निदेशक स्कूल शिक्षा, सर्वेंद्र विक्रम सिंह निदेशक बेसिक ,श्री गणेश जी ज्वाइंट डायरेक्ट,र श्रीमती ललिता प्रदीप डायरेक्टर सहित तमाम अधिकारी गण उपस्थित रहे ।।
साथ में संगठन के में श्री रमेश चंद्र मिश्रा सुशील यादव श्रीराम द्विवेदी त्रिभुवन सिंह सुधाकर जी सहित कई शिक्षामित्र उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के उपस्थित रहे।।
न्यूज़ सोर्स- सोशल मीडिया