लखनऊ। बेसिक शिक्षा में 69 हजार शिक्षक भर्ती में भारांक न मिलने से नियुक्ति से वंचित शिक्षामित्रों ने निशातगंज स्थित एससीईआरटी पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया। इन शिक्षामित्रों का कहना है कि वे भर्ती परीक्षा की सभी योग्यता पूरी करते हैं। लेकिन उन लोगों को भारांक न देकर भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। प्रदर्शन में अनुभा वर्मा, दीपमाला, संगीता समेत कई शिक्षामित्र शामिल थे।
134