लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकोना स्टेडियम में शनिवार को आयोजित होने वाले टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण समारोह में गोरखपुर के भी 250 विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें अभ्युदय योजना के 50 विद्यार्थी, पॉलीटेक्निक के 50, आईटीआई के 25 और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी, दिग्विजयनाथ, सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज तथा एमजीपीजी के 25-25 विद्यार्थी शामिल हैं।
सभी को शनिवार की सुबह पांच बजे पांच बसों से लखनऊ ले जाया जाएगा। प्रत्येक बस में एक-एक नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। साथ ही दो-दो कांस्टेबल भी। इनमें एक महिला व एक पुरुष कांस्टेबल शामिल हैं। एबीएसए को नोडल अफसर के तौर पर तैनात किया गया है। लखनऊ में विद्यार्थियों को बैठाने समेत अन्य व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्ट्रेर दिग्विजय सिंह दो दिन पहले से कैंप कर रहे हैं।
टैबलेट वितरण योजना के नोडल एवं एडीएम (प्रशासन) पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने बताया कि अभ्युदय, पॉलीटेक्निक और आईटीआई के विद्यार्थियों को टैबलेट और बाकी विद्यार्थियों को स्मार्टफोन मिलेगा।
सभी कॉलेजों में होगा लाइव प्रसारण
नोडल अफसर ने बताया कि पॉलीटेक्निक, आईटीआई और गोरखपुर विश्वविद्यालय समेत सभी डिग्री कॉलेजों में शनिवार को दोपहर एक से तीन बजे तक टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। इसके लिए संबंधित जगहों पर एलईडी आदि का इंतजाम किया जा रहा है।
31 दिसंबर तक जिले को मिल जाएंगे 25 हजार टैबलेट-स्मार्टफोन
नोडल अफसर के मुताबिक जिले में अब तक 84 हजार विद्यार्थियों का पंजीकरण हो चुका है। इनमें 74 हजार का सत्यापन भी हो चुका है। विश्वविद्यालय समेत सभी डिग्री कॉलेज, आईटीआई व पॉलीटेक्निक के विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्टफोन मिलेंगे। बताया कि 31 दिसंबर तक जिले को करीब 25 हजार टैबलेट-स्मार्टफोन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इन्हें रखने के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय और गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में स्टोर रूम बनाया गया है