चंदौली: बिना सूचना के गायब शिक्षामित्रों- शिक्षकों से मांगा जवाब, होगी कड़ी कार्रवाई, पढ़े क्या है मामला
परिषदीय स्कूलों शिक्षकों, शिक्षामित्रों के में बिना सूचनाएं के गायब की सूचनाएं पर मंगलवार को एबीएसए खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण ने औचक निरीक्षण किया है।इस दौरान हेडमास्टर, शिक्षक सहित आठ अनुदेशक और शिक्षामित्र बिना सूचना के स्कूल से गायब मिले। एबीएसए खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने इसकी रिर्ग्ट बीएसए को भेज दी है। एबीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा है।
एबीएसए खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में बिना सूचना के आठ लोगअनुपस्थित मिले। चार शिक्षकों समेत दो शिक्षामित्र और दो महिला अनुदेशक अनुपस्थित थी । प्राथमिक स्कूल पिपराही में हेड मास्टर और सहायक अध्यापक बिना सूचना के गायब मिले। इसी तरह कंपोजिट विद्यालय सोनवार पर हेडमास्टर अनुपस्थित मिले। इसी वद्यिालय में तैनात महिला अनुदेशक भी उपस्थित नहीं थी। औराही में शिक्षामित्र भी नहीं मिले। कम्पोजिट विद्यालय चुप्पेपुर में एक सहायक अध्यापक और एक शिक्षामित्र भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। एबीएसए ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। ज़वाब नहींं देने पर सभी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।