-30 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा
-13 जनवरी तक ऑनलाइन होनी है सीटेट परीक्षा
लखनऊ।
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) की ऑनलाइन मोड पर गुरुवार से शुरू हुई। ऑनलाइन परीक्षा में तकरीबन एक लाख 70 हजार अभ्यर्थी सीटेट में शामिल हो रहे हैं। 30 ऑनलाइन परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई सीटेट परीक्षा पहले दिन ही असफल रही। कई केन्द्रों पर अभ्यर्थी सर्वर की समस्या से परेशान हुए।
परीक्षा सुबह 9.30 से 12 एवं दोपहर दो से पांच बजे तक दो पालियों में होनी थी। पहली पाली में जहां सर्वर ने परीक्षा में देर करायी वहीं दूसरी पाली में कुछ केन्द्रों पर तकनीकी समस्या की वजह से परीक्षा हो नहीं पायी। सीबीएसई सिटी को-आर्डिनेटर जावेद आलम ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारी टीसीएस की है। कई जगह से सर्वर खराब की सूचना आयी है। जिन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं नही हो पायी हैं, वहां परीक्षा दोबारा करायी जाएंगी। सीटेट की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर 13 जनवरी तक होंगी।