आरएसएम फिनसर्व लिमिटेड के निदेशक राय अनूप प्रसाद ने प्रश्नपत्र मुद्रण का वर्क आर्डर मिलने के बाद सबसे पहले दिल्ली की पीएस प्रेस के संचालक कुंवर विक्रम जीत से संपर्क कर उसे काम दिया था। एसटीएफ ने इस प्रिंटिंग प्रेस का निरीक्षण किया तो पता चला कि वहां विवाह व अन्य समारोह के कार्ड छपते हैं और ग्राफिक डिजाइनिंग का काम होता है। राय अनूप ने इसी तरह दिल्ली की एक अन्य साधारण प्रेस तथा नोएडा व कोलकाता की एक-एक साधारण प्रिंटिंग प्रेस को प्रश्नपत्र छापने का काम सौंप दिया था।
108
previous post