यूपी बोर्ड 2022 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का बुधवार को अंतिम अवसर होगा। विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। साथ ही 2021 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अंक सुधार परीक्षा नहीं दी है, उन्हें भी बुधवार तक नि:शुल्क बोर्ड परीक्षा देने का अवसर दिया गया है। 9वीं और 11 वीं में अग्रिम पंजीकरण की भी अंतिम 15 दिसंबर है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अब तक चार बार बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले अंतिम तिथि 20 नवंबर थी। 20 नवंबर तक लगभग 51 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की यह संख्या पिछले साल की अपेक्षा लगभग सवा पांच लाख कम है। पिछले तीन साल से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या लगातार घट रही है।