उत्तर-प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष-2022 के दसवीं और बारहवीं के परीक्षा के लिए डिबार केंद्रों की सूची को जारी कर दिया है। जिले के सात माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। चूंकि पिछले साल कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं, इसलिए अधिकांश स्कूल पूर्व के वर्षों में आयोजित परीक्षा के दौरान अनियमितता बरतने वाले ही हैं।
बोर्ड की ओर से जारी सूची में दर्ज छह केंद्रों को वर्ष 2028 तक तो एक केंद्र को आजीवन के लिए परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इन केंद्रों में ज्यादातर वर्ष 2018 की परीक्षा के लिए व्यक्तिगत परीक्षा के कूटरचित आवेदन पत्रों को अग्रसारित किए जाने के दोषी पाए गए हैं। जिस वजह से वर्ष 2019 से ही डिबार चल रहे हैं। बोर्ड की ओर से नकलविहीन परीक्षाओं को लेकर 24 जनवरी तक केंद्रों का निर्धारण किया जाना है। वर्तमान में जिलों से सूचना मांगी जा रही है।
इन सात केंद्रों की किया गया डिबार
योगी पंडित राममूर्ति मेमोरियल मॉर्डन पब्लिक इंटर कॉलेज रामपुर पड़ाव खोराबार
भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजाबारी जसवल
श्री कृष्ण कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैयापार
श्याम कृष्ण इंटर कॉलेज थवईपार
आनंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककरही
डॉ श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज लुहसी
पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज पिपराईच
डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि बोर्ड की ओर से डिबार परीक्षा केंद्रों की सूची को जारी किया गया है। नकलविहीन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर ठोस रणनीति बनाई गई है। किसी भी सूरत में नकल कराने वाले केंद्रों और परीक्षार्थियों को बख्शा नहीं जाएगा।