UP Police SI Exam Answer Key 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) की ओर से यूपी पुलिस एसआई और पीएसी प्लाटून कमांडर के 9534 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा (CBT) की आंसर की जल्द जारी किए जाएंगे। इस संबंध में यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट पर भर्ती बोर्ड ने नोटिस भी जारी कर चुका है। उम्मीद है अगले दो-तीन दिन में यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 की उत्तर कुंजी जारी कर दिए जाएंगी। यूपी पुलिस एसआई परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आंसर की जारी होते ही पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर डाउनलोड कर सकेंगे।
आपको बता दें कि 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए एसआई भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक चलीं जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा दौरान कई परीक्षा केंद्रों से सॉल्वर गैंग के लोग भी पकड़े गए हैं। एक जगह से यूपी पुलिस का सिपाही ही परीक्षा में गड़बड़ी की कोशिश में गिरफ्तार किया गया था। परीक्षाओं का आयोजन तीन चरणों में किया गया था। 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 के बीच तीन चरणों में परीक्षाएं हुईं थी।
यूपी पुलिस एसआई भर्ती की पहले चरण की परीक्षा 12 से 17 नवंबर तक आयोजित की गई है, भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षाएं 20 से 25 नवंबर आयोजित की गईं। वहीं तीसरे चरण की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक चली थीं। परीक्षा तीन शिफ्टों में- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी 12.30 बजे से 2.30 बजे और तीसरी 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित की गई हैं।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार प्रत्येक पाली के प्रश्न- पत्रों की आंसर की शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर प्रकाशित करते हुए अभ्यर्थियों से उत्तर कुंजी के संबंध में आपत्ति आमंत्रित की जाएंगी। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने उक्त परीक्षा के अभ्यर्थीयों से बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in का निरंतर अवलोकन करने की सलाह दी है।