नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने हेड कांस्टेबल से उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस/प्लाटून कमांडर पीएसी के पदों पर प्रोन्नति को लेकर अहम सूचना जारी की है। यूपी पुलिस एसआई के कुल 1608 पदों पर हेड कांस्टेबलों से प्रमोशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। यूपीपीबीपीबी ने इस संबंध में सोमवार को अपनी वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर नोटिस जारी किया है।यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के नोटिस के अनुसार, मुख्य आरक्षी (Head Constable) पीएसी से उपनिरीक्षक (SI) सशस्त्र पुलिस/प्लाटून कमांडर पीएसी के 1608 पदों पर अनुपयुक्तों को अस्वीकार करते हुए ज्येष्ठता के आधार पर प्रोन्नति के लिए पात्र कर्मचारियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का मानक निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है- उपनिरीक्षक पद के लिए 3.2 किमी की दौड़ 35 मिनट में पूरी करनी होगी। यूपी पुलिस ने अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि उपनिरीक्षक पदों पर प्रोन्नति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 15 दिन बाद किया जाना प्रस्तावित है। इसकी विस्तृत सूचना भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से प्रकाशित की जाएगी।
114