उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPBPB या UPPRPB ) लखनऊ ने यूपी पुलिस में एसआई के 9534 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में धांधली के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा कि सोशल मीडिया पर हैश टैग यूपीएसआई2021स्कैम ( #UPSI2021SCAM ) और यूपीएसआईस्कैम2021 ( #upsiscam2021 ) के साथ किए गए ट्वीट पूरी तरह भ्रामक है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अनुरोध करते हुए है कहा है कि वह अफवाहों पर भरोसा न करें एवं आधिकारिक जानकारी के लिए भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in चेक करें।
बुधवार को ट्विटर पर हैशटैग #UPSI2021SCAM और #upsi2021 के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए बहुथ से अभ्यर्थियों ने लिखा था कि कई छात्रों के 152 से लेकर 159 प्रश्न तक सही बैठ रहे हैं, जबकि प्रश्न पत्र इतना आसान नहीं था। इसके अलावा इन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ऑनलाइन परीक्षा के एक प्रश्न की फोटो पर भी सवाल उठाया था। इस तस्वीर में लैपटॉप में ऑनलाइन परीक्षा का एक प्रश्न खुला हुआ है।