UPTET Dates: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक महीने के भीतर परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए थे। हालांकि बुधवार तक उत्तर प्रदेश सरकार यूपीटीईटी के तारीखों का एलान नहीं कर पाई है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि सरकार के सामने ऐसी कौन-सी अड़चने आ रही हैं, जिसकी वजह से वे अभी तक नई तारीखों का एलान नहीं कर पाए हैं?
इस चुनौती का करना पड़ रहा है सामना
दरअसल, पेपर लीक होने के बाद से ही योगी सरकार दिसंबर माह की ऐसी तारीखों की तलाश कर रही है, जिस दिन कोई अन्य परीक्षा न हो। हालांकि केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा के शेड्यूल के मुताबिक सीटीईटी की परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के बीच यूपीटीईटी की नई तारीख खोजना एक बड़ी चुनौती बनते जा रही है। क्योंकि यह परीक्षा पहली बार ऑनलाइन मोड में दो स्लॉट में आयोजित की जा रही है।
दूसरी चुनौती
वहीं परीक्षा नियामक प्राधिकारी में सचिव न होने की वजह से भी यूपीटीईटी की नई तारीख तय करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि राज्य सरकार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी में सचिव के रूप में अनिल भूषण नियुक्त कर दिया है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अब प्रदेश सरकार जल्द ही यूपीटीईटी की तिथियों का एलान कर सकती है। बता दें कि अनिल भूषण ने अभी तक 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षाएं करवाई हैं।
कौन हैं अनिल भूषण चतुर्वेदी?
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के संयुक्त निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी का तबादला राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज के निदेशक पद पर किया गया है। चतुर्वेदी को सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। चतुर्वेदी पहले भी प्राधिकारी सचिव रहे है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सीतापुर के उप प्राचार्य मनोज कुमार अहिरवार को रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं प्रयागराज के पद पर स्थानांतरित किया है