प्रयागराज : प्रश्नपत्र लीक होने से रद की गई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2021 को नकल मुक्त और शुचितापूर्ण कराने के लिए विशेष रणनीति के तहत तैयारी की जा रही है। इसमें खासतौर पर एडेड महाविद्यालयों तक को परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है, ताकि केंद्रों की संख्या घटा करके निगरानी बढ़ाई जा सके। प्रयागराज, गोरखपुर, मथुरा, अलीगढ़ सहित करीब 14 जिलों को रडार पर रखा गया है।
शासन की मंशा है कि यूपीटीईटी में 500 से कम क्षमता वाले विद्यालयों को केंद्र न बनाया जाए। जिला मुख्यालयों से दूर ज्यादा क्षमता वाले प्रतिष्ठित इंटर कालेजों व महाविद्यालयों को केंद्र बनाए जाने से सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षकों की उपलब्धता केंद्रों पर ज्यादा रहेगी।
पेपर आउट करने वाले सिपाही के शिक्षक भाई ने किया सरेंडर-जासं, मेरठ : यूपीटीईटी का पेपर आउट करने वाले निदरेष चौधरी ने सोमवार को शामली कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जो अलीगढ़ के प्राथमिक स्कूल का शिक्षक है। एसटीएफ उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस के मुताबिक निदरेष ने बताया कि कांधला निवासी विकास ने उसे पेपर मुहैया कराया था।