उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने के लिए यूपीटीईटी परीक्षा देनी होती है (UPTET 2021). यूपी टीईटी यूपीटीईटी 2021 28 नवंबर 2021 को होनी थी लेकिन पेपर लीक हो जाने की वजह से उसे पोस्टपोन कर दिया गया था (UPTET 2021 Paper Leak). अब यूपी टीईटी 2021 यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Full Form) 23 जनवरी 2022 को आयोजित कराई जाएगी (UPTET 2021 Date).
जनवरी 2022 में होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे (UPTET 2021 Admit Card). पुराने सभी एडमिट कार्ड इनवैलिड हो चुके हैं. अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट्स updeled.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें (UPTET 2021 Latest Update). इससे आपसे कोई भी नई जानकारी मिस नहीं होगी।
इस तारीख को जारी होंगे एड्मिट कार्ड
यूपी टीईटी 2021 का एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे (UPTET 2021 Admit Card). अभी तक की जानकारी के अनुसार, यूपीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को जारी हो जाएंगे. खबरों की मानें तो परीक्षा केंद्रों की लिस्ट में भी बदलाव संभव है (UPTET 2021 Exam Centre). जो भी उम्मीदवार अपने पुराने एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र में जाएंगे, उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी. इसलिए यूपी टीईटी 2021 एडमिट कार्ड जारी होते ही उन्हें डाउनलोड करना न भूलें (UPTET 2021 Admit Card Download).
ऐसे डाऊनलोड करें यूपी टीईटी एडमिट कार्ड
यूपीटीईटी 2021 के उम्मीदवार अपना नया एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं (UPTET 2021 Admit Card Download). इसके लिए उन्हें निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-
1- ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाइए
2- फिर UPTET पर क्लिक्स कर एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें.
3- इस स्टेप पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी. उसे भरकर सबसे अंत में मौजूद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
4- इसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा. आप चाहें तो डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट भी साथ में ले जा सकते हैं.