प्रयागराज : स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन कार्यालय की ओर से कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के प्रमुख लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाने का जिम्मा दिया गया है। अभियान 31 जनवरी से 21 फरवरी तक चलाया जाएगा।
31 जनवरी को ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज सलोरी और छोटा बघाड़ा क्षेत्र में कवि श्लेष गौतम व केएस मिश्र के नेतृत्व में अभियान चलेगा। एक फरवरी को बड़े हनुमान मंदिर व संगम क्षेत्र में श्लेष गौतम व प्रवीण शेखर के नेतृत्व में अभियान चलेगा। दो फरवरी को अरैल घाट कॉटन मिल तिराहे पर डॉ. दीपक त्रिपाठी व केएस मिश्र के नेतृत्व में, तीन फरवरी को सरस्वती घाट, मिंटो पार्क चौराहे पर कवि श्लेष गौतम, रंगकर्मी सोनाली चक्रवर्ती, चार फरवरी को लेबर चौराहा, अलोपीबाग चौराहा पर डॉ. दीपक त्रिपाठी व केएस मिश्र, पांच फरवरी को निराला चौराहा, नागवासुकि मंदिर पर डॉ. राजेश गर्ग व प्रवीण शेखर, सात फरवरी को कर्बला चौराहा व बनर्जी चौराहे पर सोनाली चक्रवर्ती व अजय गुप्ता, आठ फरवरी को नूरुल्लाह रोड व लोकनाथ चौराहे पर अजय गुप्ता व केएस मिश्र, नौ फरवरी को सब्जी मंडी कालिंदीपुरम व ट्रिपलआईटी झलवा में श्लेष गौतम व ओलंपियन शटलर अभिन्न श्याम गुप्ता, 10 फरवरी को मुंडेरा मंडी, प्रीतमनगर तिराहे पर श्लेष गौतम व सोनाली चक्रवर्ती, 12 फरवरी को लोकनाथ चौराहे व रामबाग में केएस मिश्र व अजय गुप्ता, 14 फरवरी जीरो रोड व आर्यकन्या चौराहे पर राजेश गर्ग व अभिन्न श्याम गुप्ता, 15 फरवरी मीरापुर व कल्याणी देवी चौराहे पर सोनाली चक्रवर्ती व अजय गुप्ता, 16 फरवरी को ईसीसी व मिंटोपार्क चौराहे पर नीलम सिंह व महेंद्र मिश्र, 17 फरवरी को पंत संस्थान व अंदावा चौराहे पर प्रो. बद्री नारायण व प्रो. अर्चना सिंह, 18 फरवरी को भरद्वाज आश्रम व अलोपीबाग चौराहे पर नीलम सिंह व महेंद्र मिश्र, 19 फरवरी को गोविंदपुर ऑटो स्टैंड पर केएस मिश्र व अजय गुप्ता, 21 फरवरी को महिला छात्रावास, लल्ला चुंगी पर राजेश गर्ग व प्रवीण शेखर के नेतृत्व में अभियान चलेगा।