टीकाकरण का लक्ष्य 31 तक हर हाल में पूरा करें: योगी
● यूपी में अब तक 25 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगे
● 98 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने टीके की पहली डोज प्राप्त की
लखनऊ l
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर हाल में 31 जनवरी तक 100 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली डोज लग जाए। साथ ही 75 फीसदी पात्र नागरिकों को दूसरी डोज भी लगा दी जाए। इसे प्रत्येक दशा में पूरा किया जाना चाहिए।
मंगलवार को टीम-9 की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश शत-प्रतिशत टीकाकरण की दिशा में अग्रसर है। प्रदेश में अब तक 25 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच नागरिकों को प्रदान किया जा चुका है।
18 वर्ष से अधिक उम्र के 98.14 फीसदी से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 66 से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं।