शाहजहांपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मतदान के प्रशिक्षण से गैरहाजिर 63 पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। इसमें जिला मलेरिया अधिकारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी समेत कई शिक्षक भी शामिल हैं।
विधानसभा चुनाव के लिए सेंट पॉल इंटर कॉलेज में 24 जनवरी से प्रशिक्षण शुरू हुआ था। प्रशिक्षण केंद्र पर 120 ईवीएम मशीनों व प्रोजेक्टर के माध्यम से 70 सामान्य मास्टर ट्रेनर व 70 तकनीकी मास्टर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना था। दो पालियों में होने वाले प्रशिक्षण में दो हजार पीठासीन अधिकारियों को ड्यूटी आदेश भेजे गए थे। प्रशिक्षण के पहले दिन ही 63 पीठासीन अधिकारी गायब हो गए। निर्वाचन कार्य में लापरवाही सामने आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम उमेश प्रताप सिंह ने गंभीरता से लिया। उन्होंने लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बीएसए सुरेंद्र सिंह रावत ने अनुपस्थित 63 पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ सदर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।। बीएसए की तहरीर पर जिला मलेरिया अधिकारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी, जिला पंचायत के वरिष्ठ सहायक, जिला परियोजना अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, सहकारी बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, जीआईसी चांदापुर के प्रधानाचार्य, सहायक कार्य प्रबंधक ओसीएफ समेत परिषदीय विद्यालयों के कई शिक्षकों पर निर्वाचन आदेशों का उल्लंघन करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत धारा 174, 134 में मुकदमा दर्ज किया गया।