प्रयागराज : विधानसभा चुनाव के लिए जिले के 2234 मतदान केंद्रों में 5076 पोलिंग बूथ में से 3879 बूथ बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बनेंगे। 931 बूथ माध्यमिक स्कूलों जबकि 129 उच्च शिक्षण संस्थानों में बनाए जाएंगे। पंचायत भवनों में 58, आंगनबाड़ी केंद्रों में दो, कृषि विभाग के कार्यालय में तीन, नगर निगम के कार्यालयों में 69 और चिकित्सा विभाग के कार्यालयों में पांच बूथ बनेंगे। सभी पोलिंग बूथों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं जैसे बिजली, टॉयलेट, पेयजल, रैंप आदि सुनिश्चित कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। मिशन कायाकल्प के कारण परिषदीय स्कूलों की स्थिति पहले से बेहतर है। सुविधाओं के प्रभारी आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ केंद्रों में रैंप नहीं है, जो एक सप्ताह में तैयार हो जाएंगे।
85
previous post