जिले में मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन न्यायाधीशों समेत 31 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कुल 9250 लोगों की कोविड जांच की गई। एक्टिव मरीजों की संख्या 102 हो गई है।
राहत की बात है कि अभी तक किसी संक्रमित की स्थिति गंभीर नहीं हैं। अफसरों नए कोरोना संक्रमितों का विवरण देने से इनकार किया है। वहीं नए साल में अचानक कोरोना संक्रमण प्रसार की दर बढ़ने से लोग तीसरी लहर की आशंका से डरे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक मामूली लक्षण दिखने पर एहतियातन जांच कराने वाले जिन लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। दो लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।
नए संक्रमितों की सूची में अब शहर के ही नहीं ग्रामीण इलाकों में रहने वाले भी शामिल हैं। सीएमओ डॉ. नानक सरन के मुताबिक कोविड जांच और टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जा रहा है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर आरआरटी टीमों की संख्या बढ़ाई जा रही है।