प्रयागराज : प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों और अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर के प्रोफेसर पद पर प्रमोशन की सूचना शासन ने 15 जनवरी तक मांगी है। सचिव शमीम अहमद खान ने उच्च शिक्षा निदेशक अमित भारद्वाज को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमानुसार कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोन्नति के लिए छानबीन-सह-मूल्यांकन समिति गठित करने की प्रगति रिपोर्ट 31 दिसंबर तक मांगी थी। राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कितनी समितियां गठित की गईं, प्रोन्नति के लिए कितने आवेदन प्राप्त हुए, प्राप्त आवेदनों पर क्या-क्या कार्रवाई हुई, इसकी सूचना 15 जनवरी तक मांगी है।
76