प्रयागराज: प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1900 से अधिक पदों पर नई भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लगभग पांच हजार रिक्त पदों के सापेक्ष 2003 पदों पर विज्ञापन संख्या 50 के अंतर्गत चयन प्रक्रिया गतिमान है। इनके अलावा तीन हजार पदों पर चयन होना बाकी है। शिक्षा निदेशक से जल्द रिक्त पदों की सूचना उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजने का अनुरोध किया, ताकि चयन प्रक्रिया शुरू हो सके। ज्ञापन देने वालों में उच्च शिक्षा प्रतियोगी संघर्ष मोर्चा के डॉ. सौरभ कुमार सिंह, डॉ. राज बहादुर यादव, विवेक सिंह, ज्ञान सिंह यादव, डॉ. शिव, कृष्ण कुमार यादव, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. अरविन्द यादव, सौरभ उपाध्याय, जय सिंह यादव आदि रहे।
95
previous post