बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के बिथरी चैनपुर ब्लॉक के गांव तैयतपुर कंपोजिट स्कूल में तैनात सहायक अध्यापकरीता सिंह ने झारखंड में हुई राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है।
झारखंड में चार से छह जनवरी के बीच हुई इस प्रतियोगिता में रीता ने 260 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान आयु प्राप्त किया। उन्होंने हेतु ि 76 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेकर सीनियर और मास्टर श्रेणी में 95 किलो की बैठक, 50 किलो की बेंच और 115 किलो की डेडलिफ्ट कर यह मुकाम पाया। रीता सिंह बेसिक शिक्षा विभाग में बतौर व्यायाम शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने अपने पति मुकेश श्रेणि कुमार के साथ अभ्यास शुरू किया था। बीएसए विनय कुमार, नईम और अर्चना राजपूत ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी हैं।