अलीगढ़।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील में ताजी हरी सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए शासन ने जिले के 200 स्कूलों में किचन गार्डन बनाने का फैसला किया है । प्रत्येक विद्यालय में किचन गार्डन पर पांच हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। जहां बच्चों की संख्या अधिक है और जमीन भी उपलब्ध है, उन विद्यालयों में इसे प्राथमिकता दी गई। शासन की ओर से बजट भी जारी हो चुका है।
जिले में प्राथमिक और जूनियर समेत कुल 2262 विद्यालय संचालित होते हैं। इनमें पढ़ाई करने वाले 2.80 छात्र-छात्राओं के लिए भोजन बनता हैं। इन विद्यार्थियों को ताजी सब्जियां उपलब्ध कराने और सब्जियों की खेती को प्रेरित करने के लिए जिले के सभी ब्लॉक के 10 विद्यालयों में किचन गार्डन की स्थापना की गई थी। साथ ही 400 विद्यालयों में भविष्य में स्थापना के लिए पैसा मांगा गया था। अब शासन ने इसे मंजूर कर लिया है और जिले के 200 विद्यालयों के लिए प्रति विद्यालय 5000 की दर से पैसे भेजे हैं। यह पैसा ट्रेजरी के खाते में आया है, जिसे डीएम की अनुमति के बाद निकाला जाएगा।
- हरी सब्जियां उगाई जाएंगी, एमडीएम में होगा इस्तेमाल