प्रयागराज। कोतवाली में शिक्षिका से दुष्कर्म के आरोपी योगेश मिश्रा के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है। शिक्षाधिकारी कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी योगेश के खिलाफ कोतवाली क्षेत्र निवासी शिक्षिका ने पिछले साल दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि आरोपी ने पहले शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए और फिर उसकी बेटी के साथ भी गलत काम किया और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार है, उसके खिलाफ दिसंबर में कुर्की की कार्रवाई के संबंध में नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई गई थी। इसके बाद भी वह हाजिर नहीं हुआ और इस तरह से उसने कोर्ट के आदेश की अवहेलना की। ऐसे में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
87
previous post